कामगारों ने किया अवैध काम
खाड़ी देशों में काम के लिए जाने वाले कामगारों से अपील की जाती है की वह वहां जाकर कोई ऐसा काम न करें जिससे वहां के श्रम कानून का उल्लंघन हो। ऐसी स्थति उन्हें जेल से लेकर जुर्माने तक की सजा मिल जाती है। कई मामलों में उन्हें देश निकाला की भी सजा दी जाती है।
देश निकाला की मिली सजा
कूवैत में भी Environment Public Authority (EPA) ने कई प्रवासी कामगारों को देश निकाला की सजा दे दी है। आरोपियों पर Kuwait Bay, sand theft और dumping debris में फिशिंग का आरोप लगा है। बताते चलें कि इन स्थानों पर फिशिंग करने पर मनाही है। इसके बावजूद भी कामगारों ने ऐसा किया।
अधिकारीयों को जब इस बात का पता चला तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें कानून के मुताबिक सजा दी गई।