इस बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर
बैंकों के द्वारा FD समेत सेविंग के ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Unity Bank) ने भी Fixed Deposit पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। खासकर सीनियर सिटीजन को सबसे अधिक ब्याज दरों का फायदा मिलता है। बैंकों के द्वारा जारी स्पेशल FD का लाभ उठाकर वह अधिक ब्याज दरों का मुनाफा कमाया जा सकता है।
इस स्कीम पर मिल रहा है सबसे अधिक फायदा
बताते चलें कि यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Unity Bank) भी इसी तरह का एक स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है जिसमें बेहद ही कम समय के लिए निवेश कर अधिक फायदा उठाया जा सकता है।
बैंक के स्पेशल FD के तहत अगर कोई सीनियर सिटीजन 181 दिन और 501 दिन की एफडी पर निवेश करता है तो उसे 9 फीसदी का ब्याज दर का लाभ मिलेगा। वहीं उसी समय के लिए रिटेल निवेशकों को 8.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
बाकी समयावधि के लिए इतना मिल रहा है ब्याज दर
बैंक 7 से 14 दिन के मैच्योर होने वाले एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज दर, 15 से 45 दिनों वाली एफडी पर ब्याज 4.75 फीसदी ब्याज दर, 46 से 60 दिन के लिए एफडी 5.25 फीसदी ब्याज दर, 61 से 90 दिनों वाली एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज दर और 91 से 180 दिनों की एफडी पर 5.75 ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
वहीं 181 दिन वाली स्पेशल एफडी पर ब्याज 8.50 फीसदी ब्याज दर और 182 दिनों से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलेगा।