एक नजर पूरी खबर
- भारत MoCA_GoI (विमानन मंत्रालय) की ओर से जारी नई सूचना
- कोविड-19 के टेस्ट की अवधि में मिली छूट
- बोर्डिंग की जगह अब arrival तक दिखा सकते हैं कोविड टेस्ट की रिपोर्ट
कोविड महामारी के कारणों खाड़ी देशों से वापसी का सिलसिला जारी है। ऐसे में सरकार की ओर से दूसरे देशों से वापसी कर रहे लोगों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की गई है। इसके तहत जहां एक ओर पहले से यह अधिसूचना जारी की गई थी कि यात्रा पर जाने से 96 घंटे के भीतर कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट जमा करनी जरूरी थी, तो वहीं अब इस नियम से यात्रियों को कुछ हद तक छूट दी गई है।
Sample for COVID-19 test have to be taken within 96 hrs of boarding. If passengers do not get the certificate before boarding, they can show it on arrival. However, they can apply for exemption online & upload proof of test mentioning that they are waiting for result to arrive.
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) August 3, 2020
COVID-19 परीक्षण के लिए नमूना बोर्डिंग के 96 घंटे के भीतर लिया जाना है। यदि यात्रियों को बोर्डिंग से पहले प्रमाण पत्र नहीं मिलता है, तो वे इसे आगमन पर दिखा सकते हैं। हालाँकि, वे छूट का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और परीक्षण के प्रमाण अपलोड कर सकते हैं कि वे परिणाम आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
बता दे सरकार की यह अधिसूचना सोमवार रात जारी की गई है।GulfHindi.com