सऊदी अरब के मंत्रालय ने हज और उमराह कराने के उपरांत इन दो सप्ताहों में मिले तजुर्बे से पूरी सऊदी अरब में एक नया ऐलान कर दिया.
#SaudiArabia's Ministry of Hajj and Umrah will assess the experience it gained in organizing this year’s exceptional Hajj within two weeks and it will try to benefit from lessons it learned. https://t.co/uT1Pygg4cb
— Saudi Gazette (@Saudi_Gazette) August 3, 2020
सऊदी गजट से बात करते हुए डॉक्टर हुसैन अल शरीफ जोकि डिप्टी मंत्री हज और उमरा के हैं उन्होंने कहा कि वह आने वाले उमरा की तैयारी पूरे जोरों शोरों से सीखे हुए तजुर्बे के आधार पर कर रहे हैं.
उन्होंने बात करते हुए बताया कि उमराह के लिए आए हुए आगंतुकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और एक पैटर्न फॉलो करने से इस कोविड-19 महामारी के दरमियान की पूरी स्थिति पर काबू करते हुए पूरा किया जा सकता है.
उन्होंने कहा हज यात्रियों को 7 दिन पहले बुलाकर उन्हें क्वॉरेंटाइन की सुविधा प्रदान की जाएगी और उन्हें यह सुनिश्चित कराया जाएगा कि वह इस दरमियां तय किए गए आवासों से ना निकले और साथ ही इसके मध्य में सुरक्षा स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत रेगुलर स्वास्थ्य जांच की जाएगी.
GulfHindi.com