जल्द ही लॉन्च होगा एक नया टूरिस्ट वीजा
खाड़ी देशों में आवागमन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए वीजा में नए नए सुधार किए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार Gulf Cooperation Council countries ने एक unified tourist visa को मंजूरी दे दी है। साथ ही यूएई अधिकारियों ने कहा है कि इस वीजा की सेवा अगले साल से शुरू किया जा सकता है।
बताते चलें कि Abdullah bin Touq Al Marri, Minister of Economy के अनुसार वीजा इंप्लीमेंटेशन की प्रक्रिया को लेकर अगले महीने डिस्कशन किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वीजा को Muscat में जीसीसी मंत्रियों के बीच हुई मीटिंग के दौरान लॉन्च किया गया है।
खाड़ी देशों में यात्रा के लिए यह एक वीजा ही होगा काफी
यह बताया गया है कि इस सिंगल टूरिस्ट वीजा की मदद से आप कई खाड़ी देशों में यात्रा कर सकते हैं। इस वीजा की मदद से यात्री UAE, Saudi Arabia, Bahrain, Qatar, Oman और Kuwait में यात्रा कर सकते हैं।