TVS Company Sales Report: भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में सितंबर 2023 में टीवीएस कंपनी के टोटल जितने भी डोमेस्टिक यूनिट बिके हैं, उनकी सेल रिपोर्ट सामने निकल कर आ है, इस आर्टिकल में कंपनी के सभी मॉडल की जो भारत में ऑफर किए जाते हैं, उनकी सेल बताई गई है और साल-दर-साल कंपनी की सेल में कुल 5.85 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
TVS Company Sales Report: टोटल 3,00,493 यूनिट बिके है
इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीवीएस जूपिटर है, इसके पिछले महीने 83,130 यूनिट बिके है, उसके बाद टीवीएस रेडर है, इसके 48,753 यूनिट बिके हैं, तीसरे नंबर पर टीवीएस XL है, जिसके 44,943 यूनिट बिके हैं, चौथे नंबर पर टीवीएस Ntorq है, जिसके 32,103 यूनिट बिके हैं, पांचवें नंबर पर टीवीएस अपाचे है, जिसके 26,774 यूनिट बिके है।
छठे नंबर पर टीवीएस iQube है जिसके 20,276 यूनिट बिके हैं, सातवें नंबर पर टीवीएस स्पोर्ट जिसके 17,400 यूनिट बिके हैं। आठवें नंबर पर टीवीएस रेडॉन है, जिसके 13,430 यूनिट बिके हैं, नौवें नंबर पर टीवीएस जेस्ट हैं, जिसके 7,089 यूनिट बिके हैं। दसवें नंबर पर टीवीएस स्टार सिटी है, जिसके 4,241 यूनिट बिके हैं।
इस लिस्ट में ग्यारहवें नंबर पर टीवीएस रोनिन है, जिसके पिछले महीने टोटल 2,014 यूनिट बीके हैं और बारहवें नंबर पर टीवीएस RR 310 है, जिसके पिछले महीने टोटल 340 यूनिट बिके हैं और टीवीएस कंपनी के पेप प्लस स्कूटर के सितंबर 2023 में एक भी यूनिट नहीं बिका हैं, लेकिन इस स्कूटर के सितंबर 2022 वाले महीने में 9,510 यूनिट बिके थे।