Toyota X-Van Gear: अगर आप घूमने फिरने के बहुत ज्यादा शौकीन है और आपको ऐसी गाड़ी पसंद है, जिसके अंदर कंफर्ट और स्पेस अच्छा हो और जब आप किसी ट्रिप पर जाए, तो आपको कंफर्ट और स्पेस के साथ कंप्रोमाइज ना करना पड़े, तो टोयोटा कंपनी की सब्सिडियरी टोयोटा ऑटो बॉडी ने एक कांसेप्ट को शोकेस किया है।
Toyota X-Van Gear Concept: 7 सीटर से ज्यादा सीटिंग?
जापान के अंदर 2023 जापान मोबिलिटी शो चल रहा है, इस दौरान टोयोटा कंपनी की एक सब्सिडियरी ने एक इंटरेस्टिंग गाड़ी का कॉन्सेप्ट शोकेस किया है, जिसके अंदर 7 सीटर से ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी मिलेगी। गाड़ी में अच्छा कंफर्ट मिलेगा और गाड़ी में स्पेस भी भर-भर के मिलेगी।
2 और मॉडल को शोकेस किया
इस गाड़ी के साथ-साथ कंपनी ने 2 और मॉडल को भी शोकेस किया है, जिसमें से एक का नाम X-Van Core है और दूसरी का नाम X-Van Tool है और इसके साथ-साथ कंपनी ने इससे पहले Hiace BEV कॉन्सेप्ट और Vellfire Spacious Lounge कांसेप्ट को भी इसी मोबिलिटी शो के दौरान शोकेस किया है।
सोफे की तरह सिटिंग मिलेगी
इस गाड़ी के कॉन्सेप्ट में इंटीरियर के अंदर जो तीसरी रो है, उसमें सोफे की तरह सिटिंग मिलेगी और दूसरी रो में फोल्डेबल टेबल भी मिलेगा और चारों ओर घूमने वाली फर्स्ट रो सीट भी ऑफर की जाएगी और एक्सटीरियर में स्प्लिट सनरूफ मिलेगा और यह गाड़ी 4695mm लम्बी, 1820mm चौड़ी और 1855mm ऊँची है।