इन दिनों धनतेरस को लेकर सोने चांदी के भाव में लगातार गिरावट देखा जा रहा है। सोने चांदी के बाज़ारों में खूब रौनक है। हर दिन लोग लाखों की खरीदारी कर रेहन हैं। इस बीच लोग धनतेरस को और भी ज्यादा सोने चांदी की खरीदारी करतें हैं। हर ज्वेलरी शॉप में ऑफर्स दिए जा रहें हैं। धनतेरस के दिन सोना चांदी की खरीदारी करना हिन्दू धर्म में बहुत ही शुभ माना जाता है।
तो चलिए जानते हैं इस सप्ताह सर्राफा बाजार में सोने चांदी की के रही है कीमत
बाजार में 5 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये लुढ़कर 56650 रुपये हो गई थी। जिसके बाद फिर 6 नवम्बर को सर्राफा बाजार में सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव महज 13 रुपये चढ़कर 61105 रुपये पर खुला।
7 नवंबर को एक बार फिर सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 474 रुपए गिरकर 60,579 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया ।
8 नवम्बर को लगतार बढ़ते घटते दामों के बीच 8 नवंबर को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 60298 रुपये हो गई है।
आज गुरूवार को फिर एक बड़ा उछाल आया सोना -चांदी के दामों में, खरीदने वालों के लिए आज बड़ी खुशखबरी है। धनतेरस और दिवाली से पहले ही सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट आ गई है। 9 नवंबर को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 423 रुपये सस्ता होकर 60117 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला जबकि, चांदी के भाव में 109 रुपये प्रति किलो की नरमी आई है।