हिन्दुओं के सभी पर्वों में दीपावली बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है । दिवाली पर धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने की लिए उनकी पूजा की जाती है। Diwali के दिन शुभ मुहूर्त में पूरे विधि-विधान से लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए। इस लेख मे हम आपको ऐसे कुछ उपाय बताएंगे जिनको दिवाली के दिन करने से आपको साल भर धन – समृद्धि की प्राप्ति होगी। यदि आप चाहे तो इन उपायों में से आप सभी उपाय कर सकते है , या आप चाहे तो इनमे से कुछ उपाय आपकी सुविधानुसार कर सकते है ।

diwali 2023

 

दिवाली के दिन यह उपाय करने से बरसेगा धन और खुलेगे नौकरी के रास्ते….

1.हल्दी की गांठ –
दीपावली पर लक्ष्मी पूजा करते समय हल्दी की एक गांठ भी रखें। पूजा पूरी होने के बाद इस हल्दी की गांठ को तिजोरी में रखें ।

2.किन्नर से सिक्का लें –
दीपावली के दिन अगर संभव हो सके तो किसी किन्नर से उसकी खुशी से एक रुपए का सिक्का लें और इस सिक्के को अपने पर्स में रखें।

3.मंत्र जाप –
दीपावली की रात में लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा करें और इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें।
मंत्र: ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रववाय, धन-धान्यधिपतये धन-धान्य समृद्धि मम देहि दापय स्वाहा।

5.शंख और घंटी बजायें –
दीपावली पर लक्ष्मी पूजा के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। इससे घर की निगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है।

6.गोमती चक्र –
महालक्ष्मी की पूजा में 11 गोमती चक्र भी रखना चाहिए। गोमती चक्र भी घर में पैसो से संबंधित समस्याएं दूर हो जाती है।

7.हनुमान मंदिर जायें –
दीपावली के दिन पास के किसी हनुमान मंदिर मे जाकर तेल का दीपक जलाएं, दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें।

8.चौराहे पर दीपक जलाएं –
दिवाली के दिन रात को सोने से पहले किसी चौराहे पर तेल का दीपक रख आयें । ध्यान रखें कि आपको पीछे पलटकर नही देखना है ।

9. अशोक के पत्ते –
दीपावली के दिन अशोक के पेड़ के पत्तों से माला बनाएं और इसे मेन गेट पर लगाएं। ऐसा करने से घर की निगेटिव एनर्जी खत्म हो जाएगी।

10. शिवलिंग की पूजा –
मंदिर जाकर शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं। ध्यान रहें सभी चावल टूटे नही होने चाहिए। कभी भी खंडित चावल पूजा मे चढ़ाना नहीं चाहिए।

11.पीपल की पूजा –
अपने घर के आसपास किसी पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं। यह उपाय दीपावली की रात में करना चाहिए। ध्यान रखें दीपक रखकर अपने घर लौट आए, पीछे पलटकर न देखें।

12.घर का मेन गेटअगर मुमकिन हो तो दीपावली की देर रात तक घर का मेन गेट खुला रखें। ऐसा माना जाता है कि दिवाली की रात में मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाती हैं।

Journalist from Noida. Covering Delhi, NCR and UP Updates.

Leave a comment