जल्द ही रिलीज होने वाली है फिल्म
जल्द ही साउथ सुपरस्टार Mammootty और Jyotika की फिल्म ‘Kaathal – The Core’ रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 23 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। लॉन्च के पहले ही इस फिल्म को कतर और कुवैत में बैन कर दिया गया है।
बताते समय की पहले भी कई भारतीय फिल्में विभिन्न कारणों से खाड़ी देशों में बंद होती रही हैं। ‘Kaathal – The Core’ को International Film Festival of Kerala (IFFK) में स्क्रीनिंग की जायेगी।
क्यों कतर और ओमान में की गई है इस फिल्म को प्रतिबंधित?
दरअसल, यह फिल्म homosexuality यानी कि समलैंगिकता पर आधारित है। समाज में आज भी homosexuals को वो अधिकार प्राप्त नहीं हो पाया है जो किसी नॉर्मल व्यक्ति को मिलता है। इस कारण इन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस फिल्म में दिखाया गया है। इनके प्रति सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण और इसे नॉर्मल न मानने वाले लोगों की अस्वीकृति के आसपास घूमती है।
आज भी कई ऐसे समाज हैं जो homosexuality को अधिकार का दर्जा नहीं देते क्योंकि यह उनके आइडियोलॉजी के अनुसार नहीं है। यही कारण है कि इस मूवी को कतर और कुवैत में बैन कर दिया गया है।