पर्यावरण के प्रति लापरवाही पड़ रही है भारी
पर्यावरण के प्रति लापरवाही का परिणाम है कि मानव उस मोड़ पर जा खड़ा हो गया है कि जहां उसे कई तरह की जानलेवा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में पर्यावरण को बचाने के लिए उठाया गया हरेक कदम बेहद ही अनमोल है। पर्यावरण को हो रही क्षति को जानते हुए भी लोग डे टुडे लाइफ में भी ऐसे कदम नहीं उठाते हैं जिसकी मदद से पर्यावरण को बचाया जा सके।
संयुक्त अरब अमीरात में ग्रीनर लाइफस्टाइल के लिए एक नेपाली प्रवासी को brand-new iPhone 15 से नवाजा गया है।
नेपाली प्रवासी Dipesh Chamlagain को मिला सम्मान
मिली जानकारी के अनुसार नेपाली प्रवासी Dipesh Chamlagain को brand-new iPhone 15 का ईनाम मिला है। उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात से आश्चर्य होता है कि कैसे लोग पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक को ऐसे ही बाहर फेंक देते हैं। लोगों की की इस हरकत से आहत Chamlagain ने housekeeping staff के साथ मिलकर रेसिलिंग बॉटल को कलेक्ट करना शुरू किया था।
Chamlagain ने कहा है कि वह रीसाइक्लिंग बॉटल को आगे भी कलेक्ट करना जारी रखेंगे।