भारी संख्या में काम करने के लिए जाते हैं कामगार
भारत की बड़ी संख्या में कामगार खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाते हैं। कई कामगार वहां से सुरक्षित लौट आते हैं तो कई कामगारों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाल ही ने इसी तरह की घटना सामने आई है। ओमान में काम करने वाले एक भारतीय नागरिक को बंधक बना लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओमान में कुछ लोगों के द्वारा तमिल नाडु के एक fisherman को बंधक बना लिया गया है। Chief minister M K Stalin ने इस मामले में मामले में external affairs minister S Jaishankar को पत्र भी लिखा है ताकि भारतीय प्रवासी को बचाया जा सके।
पीड़ित तमिल नाडु के 18 कामगारों के साथ करता था काम
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित Duqm Harbour, Oman में तमिल नाडू के ही 18 और कामगारों के साथ fishing boats NOOH 1012 और YAYA 1184 में काम करता था। लेकिन पीड़ित की इसी दौरान मालिक के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई जिसके बाद उसे कुछ लोग बंधक बनाकर अज्ञात स्थान पर ले गए। पीड़ित की पत्नी ने अपने पति को बचाने की गुहार लगाई है।