चीन में फैल रही है भयंकर बीमारी
चीन में एक बार फिर से एक भयंकर बीमारी फैल रही है। यह बीमारी छोटे बच्चों को तेजी से अपने चपेट में ले रही है। इस बात की जानकारी दी गई है कि भारत में Union Health Ministry के द्वारा इसपर नज़र रखा गया है। The Ministry of Health and Family Welfare के द्वारा इस संबंध में प्रेस रिलीज भी जारी कर दिया गया है जिसमें बताया गया है कि भारत में इसका अधिक खतरा नहीं है।
(WHO) ने जताई चिंता
बताते चलें कि इस मामले में RML Hospital के Dr. Ajay Shukla ने इस बात की जानकारी दी है कि World Health Organisation (WHO) ने चीन में बच्चों में हो रही इस respiratory illness पर चिंता व्यक्त की है और Chinese government से इसपर रिपोर्ट भी मांगा है।
चीन के द्वारा इस बीमारी पर अधिक जानकारी नहीं दी गई है जिसके कारण इसपर अधिक चर्चा नहीं की जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि COVID-19 lockdowns के कारण बच्चों में इम्यूनिटी लेवल में भारी कमी देखने को मिली है जिसके कारण वे इससे बीमार हो रहे हैं। ऐसा माना जा सकता है कि यह Mycoplasma pneumonia हो सकता है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
क्या हैं चीन में फैल रही इस बीमारी के लक्षण?
इस बीमारी सांस लेने में दिक्कत, बलगम या बिना बलगम के खांसी, ठंड लगना, बुखार लग रहा है। इसके साथ फेफड़ों में सूजन तक हो जा रहा है। छाती में दर्द हो भी हो रहा है।