इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए Ather और Hero MotoCorp ने हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां अब देश में फास्ट चार्जिंग स्टेशन के लिए काम करेंगी। इसके तहत, देश के 100 शहरों में 1900 चार्जिंग प्वाइंट्स पर इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स को चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
इस पार्टनरशिप के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स को Vida और Ather Grid के इस्तेमाल में आसानी होगी। इन चार्जिंग प्वाइंट्स का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर्स को My Vida या Ather App पर नेविगेशन मिल जाएगा। इन ऐप के जरिए ग्राहकों को अपने नजदीकी चार्जिंग प्वाइंट की जानकारी मिल जाएगी।
हाल ही में इंडियन स्टैंडर्ड ब्यूरो (BIS) ने लाइट इलेक्ट्रिक कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम (LECCS) को मंजूरी दी है। ये देश के पहले AC और DC चार्जिंग कनेक्टर हैं, जिन्हें BIS से मंजूरी मिली है। ये चार्जिंग ग्रिड लाइट इलेक्ट्रिक व्हीकल को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
इस प्रकार, Ather और Hero MotoCorp की यह पार्टनरशिप देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स को चार्जिंग की सुविधा में सुधार हो सकता है।