Apple कंपनी के प्रॉडक्ट अक्सर अपने उत्पादकता के लिए जाने जाते हैं और इसी क्रम में उनके MacBook हों या iPhone सब ज़बर्दस्त डिमांड में हमेशा रहते हैं। अब Apple कंपनी ने अपने इस उत्पादकता में प्राइस फैक्टर को भी जोड़ लिया है जिसके वजह से नया सिम वाला लैपटॉप कह लीजिए अब कंपनी की तरफ़ से काफ़ी सस्ते क़ीमत पे आने जा रहा है।
दरअसल Apple अपने नए iPad को लॉन्च करने के लिए 2024 में तैयारी कर रहा है जो कि काफ़ी सस्ता होगा। Apple का यह प्रॉडक्ट चलता फिरता लैपटॉप है जिसमें सिम कार्ड भी लगाया जा सकता है तथा कहीं पर भी इंटरनेट सिम कार्ड से या WiFi से इस्तेमाल किया जा सकता है।
अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी एपल ने आंकड़ों के अनुसार 2024 की दूसरी छमाही में कम मूल्य वाला प्रवेश स्तरीय आइपैड पेश करने का प्रस्तावित किया है। निक्केई एशिया के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस नए आइपैड को बनाने के लिए एपल ने चीन की बीवाईडी से बातचीत की है। इस आइपैड का शुरुआती मूल्य किया जा सकता है, और यह समर्थन मिलने के साथ 449 डालर के करीब हो सकता है।
भारत में इसकी क़ीमत की बात की जाए तो 35,000- 40,000 रुपये के बीच में इसे लॉन्च किया जा सकता है। यह नया लैपटॉप या टैबलेट आसानी से लोगों के बजट में आएगा और प्रोडक्टिविटी को एक नया अंदाज़ देगा।