हज यात्रा के पवित्र सफर की योजना बना रहे लोगों को अब रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब हज यात्रा पर जानें के लिए घर बैठे ही मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हज कमेटी की ओर से हाजियों के लिए सुविधा प्रदान की गई है। लोग घर बैठें अपने फोन पर ‘हज सुविधा’ एप्प के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई की तरफ से हज सत्र 2024 (हिजरी 1445) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारिख 20 दिसंबर तय की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेशचंद ने कहा कि ऑनलाइन हज रजिस्ट्रेशन फार्म https://www.hajcommittee.gov.in/ पर भरा जा सकता है।
हज के लिए आवेदन करते समय आवेदक ध्यान रखें की आवेदन की आखिरी तारिख से पूर्व का जारी ई -पासपोर्ट होना अनिवार्य है। साथ ही पासपोर्ट की legality 31 जनवरी 2025 तक होनी चाहिए।
समस्या से बचने के लिए यहां करें सपंर्क
हज आवेदन की प्रक्रिया से जुड़े काम को सही ढ़ग से पूरा करने के लिए कर्मचारी भी चुनें गए हैं। भदोही जिले के वाराणसी इंबारकेशन में नामित कनिष्ठ सहायक गुलाम मोहम्मद के सीयूजी नंबर 7310103543 पर कॉल व ई-मेल आईडी [email protected] पर मेल करकें समस्या का समाधान करा सकते हैं।