दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने चेन्नई सेंट्रल और कोट्टायम के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेनों (Special Vande Bharat Express Train) को चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा इसी रूट पर रेलवे कुछ और ट्रेनों को भी चला रही है. इस ट्रेन का शेड्यूल और इससे जुड़ी जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें:
1. वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल:
ट्रेन नंबर 06151 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-कोट्टायम वंदे भारत स्पेशल 15, 17, 22 और 24 दिसंबर को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 04.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 16.15 बजे कोट्टायम पहुंचेगी.
– वापसी यात्रा के दौरान ये स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (06152) कोट्टायम-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल 16, 18, 23 और 25 दिसंबर को 04.40 बजे केरल शहर से रवाना होगी और उसी दिन 17.15 बजे यहां पहुंचेगी.
2. चल रही हैं ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें:
Southern Railway सबरीमाला के लिए कुछ और भी स्पेशल ट्रेनें चला रही हैं. इसमें काचीगुडा-कोल्लम के बीच भी गाड़ी संख्या (07109/07110) शामिल हैं.
गाड़ी संख्या 07109 दिसंबर की 18 और 25 तारीख, जनवरी की 1, 8 और 15 तारीख को चलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 07110 – 20 और 27 दिसंबर, 3, 10 और 17 जनवरी को चलेंगी.
– गाड़ी संख्या 06119 और 06120 को भी तंबरम और कोल्लम के बीच स्पेशल ट्रेन चला रही है, जो कि इस रूट पर 16 और 17 दिसंबर को चलेंगी.
3. सीजन के दौरान लाखों की संख्या में आते हैं श्रद्धालु:
सबरीमाला मंदिर में हर दिन लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. इस साल के सीज़न के दौरान भी भारी भीड़ देखी जा रही है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इसके लिए वंदे भारत ट्रेन को चलाने का फैसला किया है.