बबूंस फीडिंग को लेकर जारी की गई चेतावनी
सऊदी में बबूंस फीडिंग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि बबून को खाना देना कानूनन जुर्म है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। National Center for Wildlife (NCW) के प्रोजेक्ट इंचार्ज Engineer Omar Al-Sudais ने कहा है कि ऐसा करने पर आरोपी पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
लगाया जाएगा 500 riyals का जुर्माना
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि जो भी व्यक्ति बबून को खाना देगा उसपर 500 riyals का जुर्माना लगाया जाएगा। इस बात की जानकारी दी गई है कि बबून को खाना खिलाना कानूनन अपराध है।
Wildlife Center के द्वारा कहा गया है कि इस इलाके में बबून की संख्या को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कई इलाकों में बबून की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके कारण यह नियम लागू किया जा रहा है।