इन बैंकों में बम लगाने की धमकी दी गई
RBI को एक धमकी भरा ईमेल मिला है जिसमें कहा गया है कि आरबीआई कार्यालय, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बम लगा दिया जाएगा। मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। कई बैंकों में बॉम्ब लगाने की धमकी के साथ आरोपी ने इस धमकी भरे ईमेल में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग भी की है।
11 स्थानों पर बम लगाने की धमकी दी गई
पुलिस अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी ने मुंबई में कुल 11 जगहों पर बम की धमकी दी गई है। पुलिस को इन स्थानों की जांच में कुछ मिला नहीं है। इस ईमेल में कहा गया था कि धमाका मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे किया जायेगा। इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। अपनी जांच के दौरान पुलिस ने ऐसा कुछ ही नहीं पाया है जिससे किसी को नुकसान पहुंचे।