Emirates साप्ताहिक ड्रॉ में भाग लेकर प्रवासी की बदली किस्मत
संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित Emirates साप्ताहिक ड्रॉ में भाग लेकर Canadian प्रवासी Robert Burkovski ने बड़ा ईनाम जीत लिया है जो कि उनके भविष्य के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। नए वर्ष के मौके पर उन्हें एक शानदार तोहफा मिला है जिसकी मदद से वह आने वाली जिंदगी को खूबसूरत बना पाएंगे।
अगले 25 सालों के लिए मिलेगी अतिरिक्त सैलरी
बताती चलें कि अब Robert Burkovski को अमीरात ड्रॉ की तरफ से प्रति महीने Dh25,000 की सैलरी मिलेगी। Emirates Draw के EASY6 grand prize में किस्मत चमक गई है। उन्होंने कहा है कि यह पैसे वह housing, groceries, और बच्चों पर खर्च करेंगे। इससे उनका जीवन आसान हो जायेगा।
Burkovski कैनेडा से 18 महीने पहले ही यूएई में शिफ्ट हुए हैं। उन्हें ईमेल के जरिए जीत की खबर मिली थी जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई है। Emirates Draw की तरफ से विजेता को अगले 25 सालों तक के लिए दूसरी सैलरी के तौर पर हर महीने Dh25,000 मिलेंगे।