शनिवार को 774 Covid के मामले किए गए दर्ज
भारत में धीरे-धीरे वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। शनिवार को 774 Covid के मामले दर्ज़ किए गए। यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार अभी भारत में 4,187 एक्टिव मामले हैं। इसके साथ ही तमिल नाडु और गुजरात में एक एक Covid मरीजों की मृत्यु भी हुई है।
बताते चलें कि Covid-19 variant, JN.1 को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दे दी गई है। सेंट्रल ने Union territories सहित सभी राज्यों को इस मामले में सावधान रहने की सलाह दी है। जिन राज्यों में Covid cases बढ़े हैं उन्हें खास सावधानी बरतनी चाहिए।
धीरे धीरे संक्रमण में हो रही है बढ़ोतरी
इस बात की जानकारी दी गई है कि 31 दिसंबर 2023 के बाद से मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अधिकारियों के द्वारा अभी फिलहाल JN.1 variant को खतरनाक नहीं माना जा रहा है क्योंकि hospitalisation के दर में बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन सावधानी जरूरी है इसलिए कई स्थानों पर नियमों को सख्त कर दिया जाएगा।