यातायात नियमों के पालन की अपील की गई
दुबई पुलिस ने सभी लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील की है। दुबई पुलिस ने खासकर माता-पिता को इस मामले में सावधान रहने की अपील की है ताकि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का अहसास हो सके। दुबई पुलिस के General Department of Traffic के डायरेक्टर Major General Saif Muhair Al Mazrouei ने कहा है कि कई इलाकों से कंप्लेन दर्ज की गई है।
कई इलाकों में आरोपियों के खिलाफ की गई है कार्यवाही
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि लेन में वह गलत तरीके से ड्राइव कर रहे थे। इस दौरान 81 cars और 40 motorcycles के खिलाफ जुर्माना जारी किया गया है। इन सभी आरोपियों के द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया गया था।
सड़क पर चलते समय लोगों को अपने साथ-साथ दूसरों का भी ख्याल रखना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति यातायात नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाती है। साथ ही हादसे की भी संभावना बनी रहती है।