RBI के द्वारा तय सभी नियमों का पालन है जरूरी
बैंकों को आरबीआई के द्वारा तय सभी नियमों का पालन करना जरूरी है। अगर कोई बैंक इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। हाल ही में आरबीआई के द्वारा कई को ऑपरेटिव बैंकों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
बताते चलें कि भारथु इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस इंडिया (Bharathu Investment & Finance India), कॉक्स एंड किंग्स फाइनेंशिनेंयल सर्विस (Cox & Kings Financial Service) और पीएसपीआर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (PSPR Enterprises Pvt Ltd) जैसे बैंकों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आरबीआई के द्वारा रद्द कर दिया गया है।
9 गैर-बैंकिंग वित्तीय बैंकिंग संस्थाओं और एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का भी लाइसेंस हुआ रद्द
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 9 गैर-बैंकिंग वित्तीय बैंकिंग संस्थाओं और एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इनमें स्माइल माइक्रोफाइनेंस, जेएफसी इम्पेक्स, कावेरी ट्रेडफिन और गिन्नी ट्रेडफिन आदि शामिल हैं। आरबीआई के अनुसार अब किसी भी वित्तीय संस्थान को नियम उल्लंघन पर बक्शा नहीं जायेगा।