BYD Seal: BYD कंपनी भारत में अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पोर्टफोलियो को धीरे-धीरे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। अब कंपनी ने अपनी नई अपकमिंग सेडान इलेक्ट्रिक गाड़ी BYD Seal की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है।
BYD Seal: 5 मार्च को होगी लॉन्च
भारतीय मार्केट में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 5 मार्च को ऑफीशियली लांच होगी। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर पावरट्रेन मिलेगा रियल एक्सेल में और इसके साथ ही 570 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी, रियर व्हील ड्राइव के साथ।
सेफ्टी के लिए ADAS
इसमें रोटेटिंग 15.6-इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे नॉटेबल फीचर मिलेंगे।
कीमत 60 लाख रुपए
भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 60 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी BYD ओशियन X कॉन्सेप्ट कार पर बेस्ड है। यह कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी भारतीय मार्केट के लिए।