संयुक्त अरब अमीरात के दुबई पुलिस ने एक एशियाई कामगार के आत्मह {}त्या को कोरोना के वजह से होने वाली घट (नाओं) को बाहर एक मिथक और अफ़वाह क़रार दिया है. यह घटना जेबेल अली इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ.

ब्रिगेडियर ने कहा 27 वर्ष के कामगार में यह कि शुक्रवार को सुबह अपने एक पैर के नसका टकर तीसरे तल्ले से कूद गया और जाकर एक मिनी बस के ऊपर गिरा जिसके वजह से कई जख्म हुए.
ब्रिगेडियर ने यह भी जानकारी खाली टाइम को दिया कि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उसे किसी भी प्रकार से कोरोनावायरस नहीं था. दोपहर 12:00 बजे रिपोर्ट मिलने के उपाय पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और पाया कि उस वक्त तक कामगार जीवित था उसके उपरांत एंबुलेंस ने रसीद अस्पताल ले गया जहां 3:00 बजे उसने आखिरी सांस ली.

पुलिस ने कहा है कि उसने तहकीकात शुरू कर दी है ताकि इसके पीछे के कारण का पता लग सके और उसने कहा है वह जल्द से जल्द इसके पीछे के कारण का पता लगाएंगे और जानकारी मिलते हैं लोगों के बीच में रखी जाएगी.
तहकीकात ने पुलिस को एक धारदार चीज मिली जिससे उसने अपने पैर के न सोंको काटा था और बाथरूम में फेंकदिया था और फिर तीसरे तल्ले से कूदगया था.
GulfHindi.com
दुबई ट्रैवल अलर्ट: भारी बारिश के चलते शारजाह और अजमान की इंटरसिटी बस सेवा अगली सूचना तक निलंबित, RTA ने यात्रियों को दी चेतावनी
दुबई में आजकल मौसम काफी ख़राब चल रहा है, जिसकी वजह से वहां के परिवहन विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। अजमान और शारजाह जाने वाली...
Read moreDetails

