Kia Connected Car: भारतीय कार मार्केट के अंदर इंटरनेट और कनेक्टेड कारों की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ रही है। अब इस मामले में किआ इंडिया ने नई उपलब्धि हासिल की है। दरअसल कंपनी ने भारत में 4 लाख से ज्यादा कनेक्टेड कारें बेचने का माइलस्टोन पूरा किया है।
Kia Connected Car: सेल्टोस को सबसे ज्यादा खरीदा
कंपनी की सेल्टोस एसयूवी (Seltos SUV) ने इस मामले में 65% का योगदान दिया है। कस्टमर ने इस फीचर से लैस वेरिएंट को सबसे ज्यादा खरीदा है। इस गाड़ी के बाद कंपनी की केरेंस (Carens) दूसरी सबसे बड़ी कनेक्टेड कार बिक्री वाली गाड़ी है।
किआ कनेक्ट एप्लीकेशन
किआ कनेक्ट एप्लीकेशन iOS और एंड्रॉयड डिवाइस दोनों के लिए उपलब्ध है। इसके फीचर मॉडल और रीजन पर डिपेंड करेंगे। इसमें रिमोट मॉनिटरिंग, रिमोट कंट्रोल, सेफ्टी और सिक्योरिटी, कन्वीनियंस फीचर और वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर शामिल है।