सावधानी से ड्राईविंग है जरूरी
संयुक्त अरब अमीरात में जब भी सुबह में बहुत ज्यादा फॉग हो तो सावधानी से ड्राईविंग जरूरी है। फॉग के कारण दृश्यता में कमी आ जाती है जिसके कारण हादसे की संभावना बढ़ जाती है। अगर वाहन चालक सावधानी नहीं बरतते है तो जुर्माने भी लगाए जा सकते हैं।
खराब मौसम के दौरान होने वाली इन परेशानियों से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
मौसम की जानकारी पहले से ही दे दी जाती है जिसे नोट कर आप यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं। National Centre of Meteorology (NCM) और मौसम अधिकारियों के द्वारा समय समय पर मौसम की डिटेल दी जाती है। अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। कोई भी ऐसा कदम न उठाएं जो आपके लिए खतरनाक हो।
कार वाइपर्स का लगातार इस्तेमाल करते रहें। जब भी ड्राइविंग हद से ज्यादा मुश्किल हो जाए तो तुरंत गाड़ी को किसी सुरक्षित जगह पेट्रोल स्टेशन या सर्विस रोड पर पार्क करें और हाईवे के किनारे बिल्कुल भी न लगाएं।