मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है जरूरी खबर
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अलर्ट है। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो सावधानी बढ़ते और किसी भी सूरत में अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें। ऐसा करना आपके लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है। अक्सर साइबर फ्रॉड की घटनाएं सामने आती रहती हैं। एक बार फिर से इसी तरह की एक घटना सामने आई है।
बताते चलें कि हरियाणा के जींद के नरवाना क्षेत्र से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें एक फौजी से 10 लाख रुपए की ठगी की गई है। लोन के नाम पर पीड़ित के साथ ठगी की गई है।
लोन का लालच देकर की गई ठगी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि पीड़ित फौजी अपने भाई और बहन की शादी करना चाहते थे। जिसके लिए उन्हें लोन की जरूरत थी। जब उन्होंने लोन के लिए एक व्यक्ति को संपर्क किया तब आरोपी ने ओटीपी लेकर उनके अकाउंट से 10 लाख रुपए उड़ा लिए।