साईबर फ्रॉड के आरोप में 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार
ओमान में साइबर फ्रॉड के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। Royal Oman Police (ROP) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपियों के द्वारा नकली वेबसाइट बनाकर मासूम लोगों के साथ ठगी की जा रही है। आरोपियों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक फ्रॉड का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पुलिस ने जारी किया बयान
पुलिस के द्वारा बयान जारी कर बताया गया है कि Directorate General of Inquiries and Criminal Investigations के द्वारा अरबी नागरिकता के 5 लोगों ने बैंक अधिकारी बनकर लोगों की निजी डिटेल प्राप्त कर ली थी।
बैंक अधिकारी बनकर आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से पीड़ितों की निजी जानकारी प्राप्त कर लेते थे। इसके बाद उनके बैंक से पैसे निकाल लिया करते थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।