सऊदी अरब से एक और नई जानकारी सामने आ रही है कोरोनावायरस महामारी को लेकर सऊदी अरब ने पहली वैक्सीन की खेप मंगा लिया है और यह वैक्सीन प्रयोग करने के लिए तैयार है इस बात की पुष्टि सऊदी अरब ने खुद किया है.
सर्वप्रथम यह वैक्सीन सऊदी अरब में उन बुजुर्ग लोगों को दिया जाएगा जो किसी न किसी क्रॉनिक बीमारी सेग्रसित हैं इसके साथ ही प्राइवेट केयर होम और हेल्थ प्रैक्टिशनर को सर्वप्रथम यह वैक्सीन दिया जाएगा.
सऊदी अरब ने इन बातों को लेकर कहा है कि उसने 500 मिलियन डॉलर के राशि को केवल वैक्सीन पर खर्च करने के लिए रिजर्व कर रखा है जिससे पूरे सऊदी अरब में सऊदी अरब के नागरिक को और रेसिडेंट जैसे कि प्रवासी कामगारों को दिया जा सके.
नए आंकड़ों के अनुसार सऊदी अरब 2021 के अंत तक अपने 70% लोगों को वैक्सीन दे चुका होगा. सऊदी अरब ने इसके लिए सप्लाई चैन से लेकर हर एक व्यवस्था पूर्ण रूप से कर रख कर रखा है.GulfHindi.com