Maruti Escudo: मारुति सुजुकी कंपनी भारतीय कार मार्केट के लिए 7-सीटर वाले सेगमेंट में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। कंपनी ने अपनी इस अपकमिंग गाड़ी के लिए भारत के अंदर नाम भी ट्रेडमार्क करा लिया है।
Maruti Escudo: ग्रैंड विटारा का 7-Seater वर्जन
ट्रेडमार्क हुए नाम से पता चला है कि इसका नाम मारुति एस्कुडो (Maruti Escudo) होगा। यह कंपनी की भारत में बिक रही ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन होगा। भारत में लांच होने के बाद यह गाड़ी टाटा सफारी और XUV700 को कड़ी टक्कर देगी।
बेस्ट सेलिंग कार मैन्युफैक्चरर
भारतीय कार बाजार में 40% से ज्यादा हिस्सेदारी मारुति सुजुकी के पास है। कंपनी भारत की बेस्ट सेलिंग कार मैन्युफैक्चरर है। कंपनी धीरे-धीरे भारत के अंदर अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है और जल्द ही इस पोर्टफोलियो में नई 7-सीटर गाड़ी शामिल होगी।
कीमत 15 लाख से शुरू?
भारत के अंदर इस अपकमिंग गाड़ी की कीमत 15 लाख से शुरू हो सकती है? अगर इसके इंजन ऑप्शन की बात की जाए, तो ग्रैंड विटारा से ही इसमें इंजन ऑप्शन लिए जा सकते हैं? 2024 के अंत या 2025 के शुरुआत में यह भारत में लॉन्च हो सकती है।