आईआरसीटीसी ने की टूर पैकेज की घोषणा
आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को कई खूबसूरत स्थान पर भ्रमण का मौका मिलता है। एक बार फिर से आईआरसीटीसी की तरफ से PUNYA KSHETRA YATRA PURI-KASHI-AYODHYA (SCZBG20) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चली की अतुल पैकेज 9 दिनों और 8 रातों का होगा। इस दौरान यात्रियों को Bharat Gaurav Tourists train के 2AC, 3AC & SL classes में यात्रा कराई जाएगी। 15100 तक की शुरुवाती कीमत में टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इस यात्रा की शुरुवात 23.03.2024 से होने वाली है।
यात्रा के लिए यात्रियों को ECONOMY क्लास के लिए Rs. 15,100/- या Rs. 14,100/-, STANDARD क्लास के लिए Rs. 24,000/- या Rs. 22,800/-, COMFORT क्लास के लिए Rs. 31,400/- या Rs. 29,900/- का भुगतान करना होगा।
किन स्थानों पर भ्रमण कराया जायेगा?
Puri : Lord Jagannath Temple, Konark Sun Temple.
Gaya : Vishnu Pada Temple.
Varanasi : Kashi Viswanath Temple & Corridor, Kashi Vishalakshi and Annapurna Devi temple. Evening Ganga Aarti
Ayodhya : Ram Janma Bhoomi, Hanumangarhi and Aarati at Sarayu River.
Prayagraj : Triveni Sangam.
Seek blessings of the divine on the Punya Kshetra Yatra Puri-Kashi-Ayodhya (SCZBG20) tour starting on 23.03.2024 from #Secunderabad.
Book now on https://t.co/iHwMxlwgdU#dekhoapnadesh #IRCTC #Booking #Tour #Travel #explore #UttarPradesh #Bihar #Odisha pic.twitter.com/yPgzdNdyG5
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) March 8, 2024