Reserve Bank of India के कैलेंडर के हिसाब से कर्मचारियों को मिलेगी इतने दिन की छुट्टी
बताते चलें कि Reserve Bank of India के कैलेंडर के हिसाब से कर्मचारियों को करीब 14 दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। बताया गया है कि कर्मचारियों को public holidays, regional holidays, शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी। यह हॉलिडे कैलेंडर RBI और स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा तय किया जाता है।
इस बात की भी जानकारी दी गई है कि छुट्टी अलग अलग स्टेट के लोकल कस्टम के अनुसार भी कर्मचारियों को रीजनल हॉलिडे भी प्रदान किया जाएगा।
अप्रैल 2024 के बैंक हॉलिडे की लिस्ट की गई जारी
अप्रैल में नेशनल हॉलिडे नहीं है लेकिन कर्मचारियों को रीजनल हॉलिडे मिलेगा। इन छुट्टियों में बैंक में ऑफलाइन काम नहीं किया जायेगा। Chandigarh, Sikkim, Mizoram, West Bengal, Himachal Pradesh, और Meghalaya को छोड़कर बाकी स्थानों पर 1 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे।
Telangana और Jammu में बैंक 5 अप्रैल को बंद रहेंगे। Maharashtra, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Telangana, Manipur, Goa, Jammu और Srinagar में बैंक 9 अप्रैल को बंद रहेंगे। इसके अलावा 10 अप्रैल और 15 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे। 16 और 20 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे।