ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर जारी किया गया है अलर्ट
संयुक्त अरब अमीरात में ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। Department of Municipalities and Transport – Abu Dhabi (DMT) के द्वारा संबंध में गाइडलाइन जारी किए गए हैं जिनका पालन सभी के लिए अनिवार्य है। इसमें ड्रोन के स्टैंडराइज सिस्टम और प्रोसीजर के बारे में भी जानकारी दी गई है।
इसकी मदद से स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन में बड़े होते मिलेगी और अबू धाबी के ढूंढ सेक्टर में इन्वेस्टमेंट के अवसर भी बढ़ेंगे। यह नियम सभी तरह के ड्रोन और उसे संबंधित कार्यों पर लागू होगा। इसमें design, manufacturing, assembly, modification, inspection, maintenance संबंध में सभी तरह के गाइडलाइन दिए गए हैं।
अधिकारियों के द्वारा जागरूकता वर्क शॉप भी कराया जायेगा
इस बात की जानकारी दी गई है कि अधिकारियों के द्वारा इस संबंध में जागरूकता वर्कशॉप भी कराया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि ड्रोन ऑनर्स और ऑपरेटर इस संबंध में सही प्रक्रिया की जानकारी दी जा सके।