पब्लिक पार्किंग के लिए जारी किए गए नई गाइडलाइन
दुबई में पब्लिक पार्किंग को लेकर नई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस बात की जानकारी दी गई है कि multi-level parking terminals को छोड़कर बाकी सभी पब्लिक पार्किंग को निशुल्क कर दिया गया है। Eid Al Fitr की छुट्टियों के मौके पर Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा यह घोषणा की गई है।
वाहन चालक निशुल्क पब्लिक पार्किंग की सेवा Ramadan 29 से लेकर Shawwal 3 तक प्रदान की जाएगी।
ईद के मौके पर की गई है छुट्टी की घोषणा
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ईद के मौके पर कर्मचारियों को लंबी छुट्टी दी गई है। इस दौरान लोग बाहर ट्रैवल करने के लिए निकलेंगे। आरटीए के द्वारा निशुल्क पब्लिक पार्किंग की घोषणा की गई है। इसके अलावा आरटीए ने यह भी जानकारी दी गई है कि ईद के दौरान मेट्रो टाइमिंग में बदलाव किया गया है। पब्लिक बसों की टाईमिंग S’hail App पर चेक कर सकते हैं। Vehicle testing Service centres ईद के दौरान बंद रहेंगे।