डिस्टेंस लर्निंग को कर दिया गया है एक्सटेंड
संयुक्त अरब अमीरात में कई इलाकों में डिस्टेंस लर्निंग को एक्सटेंड कर दिया गया है। कहा गया है कि गुरुवार और शुक्रवार को भी बच्चों को ऑनलाइन क्लास के जरिए ही 9कराया जाएगा। पूरी संयुक्त अरब अमीरात में भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है और जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
अबु धाबी Department of Education and Knowledge के द्वारा बुधवार को यह जानकारी दी गई है कि सभी स्कूल में 18 और 19 अप्रैल को रिमोट लर्निंग की सेवा प्रदान की जाएगी। Ajman के local emergency, crisis, and disaster management team के द्वारा इसी भी गुरुवार और शुक्रवार छुट्टी की घोषणा की गई है।
प्राइवेट स्कूलों के लिए भी जारी किया गया है अलर्ट
डिपार्टमेंट के द्वारा कहा गया है कि private schools, nurseries, और universities में 18 और 19 अप्रैल को डिस्टेंस लर्निंग कराई जाएगी। Emirates School Education Foundation के द्वारा भी सभी सरकारी स्कूलों के लिए यही अलर्ट जारी किया गया है।