अवैध तरीके से रहने और काम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही
संयुक्त अरब अमीरात में अवैध तरीके से रहने और काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। दुबई पुलिस की Criminal Investigation Department ने इस बात की जानकारी दी है कि भीख मांगने, स्ट्रीट वेंडिंग या अवैध काम करने के आरोप में 967 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह सारी गिरफ्तारी मार्च के दौरान की गई है जिसमें 396 beggars, 292 street vendors, और 279 illegal workers को गिरफ्तार किया गया है।
नागरिकों में चलाया गया जागरुकता अभियान
ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए नागरिकों में जागरूकता अभियान भी चलाया गया है। कहीं भी अगर कोई व्यक्ति पैसा मांगते हुए दिखे तो तुरंत इसकी शिकायत अधिकारियों से करना जरूरी है। सुझाव दिया गया है कि एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपनी शिकायत आसानी से contact centre 901 या दुबई पुलिस के ‘Police Eye’ service पर कर सकते हैं।