अज्ञात कॉलर के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत
पुलिस के द्वारा शनिवार को यह जानकारी दी गई है कि मुंबई एयरपोर्ट पर एक अज्ञात कॉलर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने मुंबई एयरपोर्ट पर बम उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपी ने कहा था कि मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 में बम धमाका होने वाला है।
मुंबई पुलिस में इस बात की जानकारी दी है कि Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport Terminal-1 के Mumbai International Airport Limited (MIAL) में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने इस कॉल को रिसीव किया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मुंबई एयरपोर्ट की टर्मिनल वन यूनिफॉर्म है जिसके बाद से तुरंत इसकी जानकारी बम स्क्वायड टीम और पुलिस को दी गई।
आरोपी ने ऑल द बेस्ट कहकर काट दिया फोन
बताते चलें कि आरोपी ने ऑल द बेस्ट कहकर फोन काट दिया। पुलिस ने बताया है कि आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है।