आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में किया जाता है गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में अक्सर गिरफ्तारी जाती है। आरोपी के पास करोड़ों का सोना बरामद किया गया है। कस्टमर अधिकारियों के द्वारा तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाती है।
Bangkok से आया था विमान
इस बात की जानकारी दी गई है कि सोना जिस Flight से आया था वह बैंगकॉक से आई थी। आरोपी के पास 2999 grams सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपए है। अधिकारियों ने बताया है कि उस सोने को एयरफ्राफ्ट की सीट के नीचे पाया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1784957311913496896?t=TWGKYeWKAUStgR-Kawdnog&s=08
आरोपियों को किया जाता है गिरफ्तार
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति सोने की तस्करी की कोशिश करता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है। अक्सर इस तरह के मामले सामने आते हैं। आरोपी प्रवासियों को पैसे का लालच देकर उनसे ठगी करवाते हैं।