अजीबोगरीब मामला आया सामने
केरल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें डॉक्टर की लापरवाही के कारण 4 वर्षीय छोटी बच्ची को मुश्किलें हो गई। यह घटना Government Medical College Hospital की है जहां 4 वर्षीय बच्ची के हाथों के 6ठें उंगली का ऑपरेशन करना था लेकिन डॉक्टर ने गलती से उसके जुबान का ऑपरेशन कर दिया।
जब बच्ची ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकली तो परिजनों के होश उड़ गए। इसके बाद परिजनों ने तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराई और कहा कि आरोपी डॉक्टर की खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
आरोपी डॉक्टर को कर दिया गया है सस्पेंड
बताते चलेगी इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल उसे दिन दो और बच्चों का ऑपरेशन होना था जिसके कारण यह कंफ्यूजन हो गया और इतनी बड़ी गलती हो गई। परिचय अनु का कहना है कि बच्चों की जुबान के साथ किसी तरह की परेशानी नहीं थी और आगे चलकर अगर उसे कुछ दिक्कत होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। पीड़ित परिजनों के एक सदस्य ने बताया है कि डॉक्टर ने इस मामले में माफी मांगी है।