पहला इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क किया गया लॉन्च
अबू धाबी में पहला electric vehicle (EV) charging network सरकार के द्वारा लांच कर दिया गया है और उसकी मदद से लोगों को काफी आराम मिलने वाला है। UAE Ministry of Energy and Infrastructure (MoEI) और Etihad Water and Electricity (EtihadWE) के द्वारा साथ मिलकर इस साल के अंत तक 100 charging units को इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
इसकी मदद से पर्यावरण को किया जा सकेगा बेहतर
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस पहल की मदद से पर्यावरण को बचाया जा सकेगा। इस पहल की मदद से वर्ष 2030 तक CO2 emissions को 100,000 tonnes तक कम किया जा सकेगा। UAEV की मदद से पर्यावरण को बेहतर किया जा सकेगा और भविष्य को एक सुंदर प्राकृतिक स्थल बनाया जा सकेगा।
इस साल के अंत तक रहेगा निशुल्क
160kW fast-charging points का इस्तेमाल टैक्सी ड्राइवर समेत सभी कम्युनिटी मेंबर कर सकेंगे। यह भी कहा गया है कि यह सेवाएं इस साल के अंत तक ग्राहकों को निशुल्क प्रदान की जाएगी और उसके बाद ही फिक्स रेट तय किया जाएगा।