समय समय पर की जाती है टूर पैकेज की घोषणा
आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को कई स्थान का भ्रमण करने का मौका मिलता है। अगर आप ही कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस टूर पैकेज की मदद से देश-विदेश में भ्रमण कर सकते हैं।
इस बात आईआरसीटीसी के द्वारा DEVBHOOMI HARIDWAR – RISHIKESH (WAR015) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है जिसकी मदद से यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश घुमाया जा रहा है।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 5 दिन और 4 रातों का होगा। टूर की शुरुवात की बात करें तो अहमदाबाद से Train no. 19031 प्रत्येक बुधवार को इस यात्रा के लिए खुलेगी और रिटर्निंग ट्रेन प्रत्येक शनिवार को ऋषिकेश से Train no. 19032 से यात्रियों को वापस लेकर आएगी।
सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के हिसाब से 3AC (Comfort) के लिए 27900, 16900, 14100, 12400, 6000 का भुगतान करना होगा। वहीं SL (Comfort) के लिए 25300, 14300, 11500, 9800 या 3400 का भुगतान करना होगा।