तेजी से फैल रही हैं भयानक खबरें
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाकर लोगों के साथ ठगी की कोशिश कर रहे हैं। खासकर कम उम्र के बच्चे जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर बुजुर्ग बिजनेस सोशल मीडिया के बारे में अधिक जानकारी नहीं है उनके साथ ठगी की संभावना अधिक रहती है। हाल ही में एक भ्रामक खबर तेजी से फैल रही है।
क्या है खबर?
बताते चलें कि इस खबर में यह कहा जा रहा है कि Paracetamol tablets के P-500 variant में Machupo नामक डेडली वायरस है। इसके इस्तेमाल से लोग बीमार कर सकते हैं।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1794372234955698223?t=SScs4SAhuegcLNPJONT7ng&s=08
क्या है सच्चाई?
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपनी जांच में इस खबर को झूठा पाया है। यह पाया गया है कि P-500 Paracetamol tablets में किसी तरह का कोई वायरस नहीं पाया गया है। अगर आपके पास भी इस तरह का भ्रामक मैसेज पहुंचता है तो इसे सावधान रहें और इसकी सत्यता की जांच किए बगैर आगे शेयर ना करें।