मिड डे ब्रेक नियम किया गया है लागू
ओमान में मिड डे ब्रेक नियम लागू कर दिया गया है। कर्मचारियों को धूप में काम करने से किसी तरह की परेशानी ना हो इस बात का ख्याल रखने के लिए यह नियम लागू किया गया है। प्राइवेट सेक्टर संस्थाओं के कर्मचारियों के लिए यह नियम काफी जरूरी है और नियोक्ता को हर हाल में इस नियम का पालन करना अनिवार्य है।
कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि उनसे खुले धूप में काम ना करवाया जाए इसके लिए नियम के अनुसार कर्मचारियों को जून, जुलाई और अगस्त के महीने में 12:30 p.m. से लेकर 3:30 p.m तक आराम करने की इजाजत होती है।
Ministry of Labour ने शुरू किया जांच
इस मामले में श्रम मंत्रालय के द्वारा जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नियम का पालन अच्छी तरह हो रहा है या नहीं। मंत्रालय के द्वारा कई स्थानों पर जांच की गई ताकि कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कंट्रक्शन साइट और खुले इलाके में “midday work stoppage policy” का पालन अनिवार्य है।