Gold seized at Hyderabad airport
राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) पर कस्टम्स अधिकारियों ने सोमवार को एक यात्री के पास से ₹58.8 लाख का सोना ज़ब्त किया। यात्री अबू धाबी से आ रहा था और अधिकारियों ने उसके आने पर हिरासत में लिया।
यात्री की बुकिंग और सोने की बरामदगी
कस्टम्स अधिकारियों के मुताबिक, “सोना मिक्सचर फॉर्म में था और इसका वजन 806 ग्राम था। इसे यात्री ने अपने रेक्टम में छिपा रखा था।”
पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया यात्री
अधिकारियों ने बताया कि यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। यह पहली बार नहीं है जब खाड़ी देशों से सोने की तस्करी के आरोप में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इससे पहले भी कई बार आरोपी सोने की तस्करी की कोशिश की है। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी नई तकनीक से लैस रहते हैं और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लेते हैं।