WhatsApp अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर नए फीचर्स लेकर आता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बार फिर से नए फीचर्स पर काम किया जा रहा है जिसकी मदद से ग्राहकों की भाषा से संबंधित परेशानी को खतम किया जा सकेगा। WABetaInfo के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि अब ऐप के जरिए ही यूजर भाषा को ट्रांसलेट कर सकेंगे।
अब भाषा को ट्रांसलेट करने के लिए लैंग्वेज पैक की जरूरत नहीं होगी
बताते चलें कि WhatsApp पर यह फीचर आ जाने के बाद भाषा को ट्रांसलेट करने के लिए लैंग्वेज पैक की जरूरत नहीं होगी। इसमें अब अधिक भाषाओं को आसानी से ट्रांसलेट किया जा सकेगा। यानी कि अब चैट के दौरान ऐप में ही आसानी से भाषा को ट्रांसलेट किया जा सकेगा। अभी फिलहाल यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा लेटेस्ट Google Play Beta program वाले व्यक्ति भी इसका इस्तेमाल अभी नहीं कर सकते हैं।
इसके साथ ही WhatsApp अभी फिलहाल transcribe voice messages पर भी काम कर रहा है। इसकी मदद से यूजर वायस मैसेज को टेक्स्ट वर्जन में बदल सकते हैं। यानी कि अब यूजर को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी।