दुबई पुलिस के General Department of Human Rights के द्वारा Soqia initiative — Arabic for ‘water aid’ नामक पहल की शुरुआत की गई है। इस पहल के जरिए अलग अलग इलाकों में काम करने वाले करीब 600 कामगारों को ठंडे पानी और जूस को बांटा गया है।
समर के दौरान खाड़ी देशों में काम करना होता है काफी कठिन
बताते चलें कि गर्मी के मौसम में संयुक्त अरब अमीरात सहित सभी खाड़ी देशों में कामगारों के लिए काम करना काफी मुश्किल भरा होता है। इसलिए उच्च तापमान में कामगारों को राहत दिलाने के लिए यह पहल शुरू की गई है। सरकार के द्वारा मिड डे ब्रेक की सुविधा भी प्रदान की जाती है जिसकी मदद से उन्हें गर्मी के दिनों में काम से कुछ वक्त के लिए राहत दी जाती है। खासकर जब दोपहर में सूर्य की रोशनी अधिक होती है।
इस पहल में health checkups, rest stations, free ice cream, और mandatory mid-day break की सेवा भी प्रदान की जाएगी। इसकी मदद से करीब 600 कामगारों को मदद दी गई है।