Flydubai के द्वारा नए पायलट की बहाली की घोषणा की गई है जिसमें यह बताया गया है कि वर्ष 2024 के अंत तक 7 नए एयरक्राफ्ट आर्डर किए गए हैं जिसके बाद में पायलट की हायरिंग शुरू कर दी जाएगी। एयरलाइन के द्वारा मंगलवार को बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि कई नए स्थान जैसे कि Basel, Riga, Tallinn, और Vilnius के लिए विमान का विस्तार किया जाएगा।
वर्ष 2024 की अंत करीब 130 में पायलट की होगी बहाली
बताते चलें कि Flydubai के Chief Executive Officer, Ghaith Al Ghaith के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वर्ष 2024 के अंत तक करीब 130 में पायलट की बहाली की जायेगी। एयरलाइन ने इस साल करीब 440 employees से अधिक कर्मचारियों की बहाली की है।
अधिकारी के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ने कर्मचारियों की बहाली के लिए रिक्रुटमेंट कैंपेन चलाया जा रहा है। एयरलाइन के द्वारा करीब 58 देशों में 125 स्थान के लिए विमान की सेवा प्रदान की जा रही है।