भारत से बड़ी संख्या में कामगार खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाते हैं। कई बार उनके साथ फ्रॉड की घटनाएं सामने आती हैं। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें 32 वर्षीय शिवा नामक भारतीय कामगार के जरिए सोशल मीडिया पर भारत सरकार से मदद मांगी गई थी।
बढ़िया जॉब का वादा कर एजेंट ने भेज दिया था कुवैत
पीड़ित का कहना था कि वह कुवैत में बेहद ही खराब स्थिति में जिंदगी गुज़ार रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह आंध्र प्रदेश के Annamayya जिले के Chintaparthi गांव के रहने वाले हैं। Rayachoti के एक एजेंट ने बढ़िया जॉब का वादा कर उन्हें कुवैत भेज दिया था।
वह लोन लेकर विदेश गए थे। वहां पर उन्हें कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा और स्थिति खराब होती चली गई। इसके बाद उन्होंने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। सरकार के द्वारा मदद के बाद वह बुधवार सुबह फाइनली अपने घर पहुंच चुके हैं और अपने परिजनों से मिलकर बेहद खुश हैं।