Suzlon Energy Stock हाल के दिनों में लगातार चर्चा में बना हुआ है. मल्टीबैगर के रूप में उभरने वाला यह एनर्जी स्टॉक पिछले कुछ दिनों में 84 रुपए से 73 रुपए के प्राइस बैंड पर आ चुका है. निवेशकों के मन में सवाल उठा रहे हैं कि इस स्टॉक में लगातार बने रहना उचित है या नहीं.
ब्रोकरेज हाउस ने दिया है नया टारगेट.
कई ब्रोकरेज हाउस ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर को ₹100 और ₹130 के टारगेट के लिए चुना है. मौजूदा मूल्य से बात करें तो अभी अगर मौजूदा लेवल से सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक बताए गए नए लेवल को छू पाते हैं तो निवेशकों के पैसे दो गुने होने के उम्मीद है। और अगर ₹100 तक का भी आंकड़ा छूता है तो इस स्टॉक से आराम से 30% का अतिरिक्त लाभ निवेशक मौजूदा मूल्य से ले सकेंगे।
सेबी ने लगाया है जुर्माना और रखा है अब सर्विलांस में।
सुजलॉन एनर्जी के शेयर में बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय बाजार नियामक ने इसे शर्विलांस स्टेज 1 में रखा है। हालांकि इसमें रखने से इसका कतई मतलब या नहीं होता है कि कंपनी में किसी प्रकार की वित्तीय गड़बड़ी है बल्कि इसके शेयर ट्रेडिंग को लेकर किसी भी प्रकार के बनावटी शेयर प्राइस बढ़ोतरी के ऊपर नकेल कसना होता है।
सुजलॉन एनर्जी ने घोषणा की है कि उसकी सहायक कंपनी सुजलॉन ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड पर तमिलनाडु जीएसटी विभाग ने ₹20,000 का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना CGST और TNGST अधिनियम, 2017 की धारा 125 के तहत लगाया गया है, जो 2019-20 अवधि के लिए GSTR-1 फाइलिंग में हुई मामूली गलती के लिए है।
कब बेच देने में है फायदा।
जिन ब्रोकरेज हाउस ने इसे ₹100 और 130 रुपए के लक्ष्य के लिए टारगेट दिया है वही अगर ₹70 से नीचे शेयर के भाव जाते हैं तो इन्हें बेचने के लिए भी कहा है और स्टॉप लॉस को 70 पर लगाए रखना को कहा है।